
फोटो: KreedOn
खेल पुरुस्कारों का नाम किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर होना चाहिए-बबिता फोगाट
सितम्बर 2 को, भारतीय महिला पहलवान बबिता फोगाट ने कहा है कि, ''राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर रखा जाना चाहिए।'' उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा है की खेल से जुड़े पुरस्कार किसी महान या सम्मानित खिलाड़ी के नाम पर होने चाहिए और किसी राजनेता के नाम पर नहीं। बाद में उन्होंने यह भी पूछा कि, राजीव गाँधी खेल रत्न' का नाम बदलकर अगर किसी खिलाड़ी के नाम पर यह अवार्ड रखा जाए तो आप सभी को कैसा लगेगा।