
फोटो: Lagatar English
खेलते हुए चोटिल हुए क्रुणाल पांड्या, ग्रोइन इंजरी का हुए शिकार
भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ग्रोइन इंजरी के कारण टीम से बाहर हुए है। उन्हें कम से कम तीन सप्ताह का रेस्ट लेना होगा। क्रुणाल इंग्लैंड में वार्विकशायर की ओर खेल रहे थे, मगर अब चोटिल होने के बाद वो स्वदेश लौट आए है। जानकारी के मुताबिक क्रुणाल अगस्त 17 को नॉटिंघमशायर के खिलाफ वार्विकशायर से खेलते हुए चोटिल हिए थे। इस मैच में उन्होंने 37 रनों की पारी खेली थी।