
फोटोः Sportstar-The Hindu
खिलाड़ियों के साथ पूरे परिवार को पहनना होगा ये ब्लूटूथ बैज, कर सकेंगे कांटेक्ट ट्रेसिंग
यूएई में होने वाले आईपीएल 2020 में कोरोना कोई बाधा न डाल सके इसीलिए बीसीसीआई एक नई तकनीक के साथ आई है, जिसके तहत हर खिलाडी व उनके परिवार अथवा ऑफिशियल्स को एक ब्लूटूथ बैज दिया जायेगा जिससे उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। इसके आलावा एक हेल्थ ऐप भी बनाया गया है जिसमे सभी लोगों को नियमित रूप से बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी होगी। नियमो के अनुसार सबको यह बैज हर समय पहन के रखना है, इस बैज को केवल सोते समय और मैच के दौरान उतारने की इजाज़त है।