
फोटो: The Hindu
खत्म हुआ गतिरोध, नवजोत सिंह सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
पंजाब की राजनीति में पिछले काफी समय से उथल पुथल जारी है, जिसमें सिद्धू इसका केंद्र बिन्दु रहे हैं। अपनी पार्टी से नाराज सिद्धू ने कुछ दिनों पहले ही पंजाब कांग्रेस कमेटी के पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अक्टूबर 14 को संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की। इस बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे।