
फ़ोटो: Better India
खुल गया मणिपुर का मदर्स मार्केट, 3600 से अधिक दुकानें सिर्फ महिलाएं करती हैं संचालित
कोरोना के कहर के चलते 11 महीने पहले बन्द हुआ मणिपुर का मदर्स मार्केट एक बार फिर खुल गया है। इसकी खास बात ये है कि यहां की सभी दुकानें महिलाओं द्वारा ही संचालित है और यहां करीब 3600 दुकानें है। इस बाजार में स्थानीय मणिपुरी उत्पाद, कपड़े व अन्य रोज़मर्रा की सभी वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध होती हैं और यह बाजार महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण है। इस बाबत लेखक कल्याणजीत ने कहा- "इस मार्केट में पुरुषों के आने पर रोक नहीं है। वे खरीदारी कर सकते हैं, पर व्यवसाय नहीं।