
फोटो: DNA India
KIA Motors India ने देश का चौथा यात्री वाहन बन महिंद्रा एंड महिंद्रा को पछाड़ा
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स इंडिया देश का चौथा सबसे बड़ा यात्री वाहन निर्माता बन महिंद्रा एंड महिंद्रा को पीछे कर दिया है। किआ ने महिंद्रा को 1,058 यूनिट्स के छोटे अंतर के साथ पीछे कर बढ़त बनाई है, जिसमें कुल 15,380 गाड़ियों की बिक्री कर महिंद्रा पांचवें स्थान पर आ गया। किआ मोटर्स ने पिछले साल फरवरी 2020 में जहां 15,644 गाड़ियां बेचीं थी, तो वहीं इस साल इसी महीने में 16,702 गाड़ियों की बिक्री की है।