
फोटोः The Financial Express
लाइव सेशन के द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री देंगे नई शिक्षा नीति पर छात्रों के प्रश्नो का जवाब
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल अक्टूबर 1 को नई शिक्षा नीति (NEP) से सम्बंधित छात्रों के प्रश्नो का उत्तर देंगे। इस जानकारी को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये शेयर करते हुए कहा कि वे नई शिक्षा नीति से सम्बंधित उन सभी सवालो के उत्तर देंगे जो कि उनसे ट्विटर पेज के माध्यम से पूछे गए है। उम्मीदवारों के प्रश्नो का उत्तर देने के लिए शिक्षा मंत्री के ट्विटर अकॉउंट पर लाइव सेशन रखा गया है जिसमे उम्मीदवार #NEPTransformingIndia के साथ सवाल पूछ पायेंगे।