
फोटो: News18
लाल किला पर होने वाली राम लीला में हिस्सा लेंगे मनोज तिवारी
दिल्ली में इस वर्ष भव्य स्तर पर रामलीला का आयोजन किया जाना है। इस राम लीला में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी हिस्सा लेंगे। लव-कुश कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में मनोज तिवारी केवट की भूमिका निभाएंगे। पूरे 12 वर्ग गज के मंच पर 70 फूट का तीन मंजिला स्टेज होगा। इस रामलीला में 250 कलाकार हिस्सा लेंगे। इस रामलीला में कलाकार हवा में भी दृश्यों का मंचन करेगें, जो बेहद अदभुत दिखेगा।