
फोटो: Dainik Bhaskar
लाल किले से सांसद तक निकली जाएगी तिरंगा रैली
संस्कृति मंत्रालय द्वारा अगस्त तीन को 'तिरंगा बाइक रैली' का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है। ये रैली सांसदों के साथ लाल किले से संसद तक निकली जाएगी, जिसमें हर पार्टी के सांसद से शामिल होने की अपील की है। देश भर में युवा शाखा भी तिरंगा बाइक रैली का आयोजन करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अगस्त 13 से 15 के बीच जनता को घर पर तिरंगा फहराने की अपील की है।