
फोटो: The Indian Express
लाफिंग स्टार कपिल शर्मा की बायोपिक का ऐलान
बॉलीवुड के मशहूर कॉमिडियन कपील शर्मा की जिंदगी के कई पहलुओं को अब दर्शक स्क्रीन पर उनकी बायोपिक में देख पाएंगे। कपिल शर्मा की बायोपिक "फनकार" का ऐलान जनवरी 14 को किया गया है। इस फिल्म में उनकी जर्नी दिखाई जाएगी, जिसमें कपील के जीवन के कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को मृगदीप लाम्बा डायरेक्ट करेंगे। इसका प्रोडक्शन महावीर जैन और लायका प्रोडक्शन्स मिलकर करेंगे।