
फोटो: Techradar
लावा ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता Lava Probud 2 TWS इयरबड्स
घरेलू कंपनी लाव ने अपना ऑडियो प्रोडक्ट Lava Probud 2 TWS लॉन्च कर दिया है। जिसकी बिक्री अगस्त 26 से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी। वायरलेस प्रोबड्स को ₹1,999 रूपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इसे 1,399 रुपये में उपलब्ध कराएगी। वॉटर व स्वेट रेजिस्टेंट इस इयरबाद में 23 घंटे की बैटरी लाइफ और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट सिस्टम मौजूद है।