
फोटो : The Indian Express
LAC पर फिर से भारी हथियार और सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा चीन, भारत ने भी बढ़ाई चौकसी
भारत के साथ नौवें दौर की सैन्य स्तर की वार्ता होने के बाद भी चीनी सेना LAC से पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। चीन सीमा पर अपनी सैन्य ताकत में लगातार इजाफा किए जा रहा है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा नीतिकारों के मुताबिक चीनी सेना ने एक नई तैनाती की है। न सिर्फ सैनिकों की नए तरीके से तैनाती की गई है बल्कि LAC पर 35 नए सैन्य वाहनों को तैनात किया गया है। इसके जवाब में भारत भी चौकसी और निगरानी बढ़ा रहा है।