
फ़ोटो: The Indian Express
लद्दाख में सैनिकों को ले जा रही गाड़ी नदी में पलटी, 7 जवानों की मौत
लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में मई 27 को हुए सड़क हादसे में सात सैनिकों की मौत हो गई। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजे लद्दाख के परतापुर के ट्रांजिट कैम्प से 26 सैनिकों को लेकर एक गाड़ी हनीफ सब सेक्टर के अग्रिम चौकी की ओर रवाना हुई। थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर सैनिकों को लेकर जा रहा वाहन सड़क से फिसलकर 50 से 60 फ़ीट गहरी श्योक नदी में जा गिरा जिसमें 7 जवान शहीद और 19 जवान घायल हो गए हैं।