
फोटो: News8Plus
लगातार तीसरे दिन सीबीआई कर रही है रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत केस में चल रही जांच के दौरान सीबीआई टीम अभी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। रिया से पूछताछ का यह तीसरा दिन है। इससे पहले सीबीआई ने अगस्त 28 को 10 घंटे और अगस्त 29 को कुल 7 घंटे रिया से पूछताछ की थी। सीबीआई ने रिया को सवाल जवाब के लिए (DRDO) फिर से अगस्त 30 को गेस्ट हाउस बुलाया है।