
फोटो: NewsNCR
लीक हुआ टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' का ट्रेलर
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर मई 22 को लीक हो गया है। फिल्म का एक ट्रेलर पिछले महीने सिनेमाकॉन में दिखाया गया था, जो की आधिकारिक रूप से बाहर नहीं आया था। इस दो मिनट के ट्रेलर को पैरामाउंट पिक्चर्स ने आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया है। बताया गया है कि जिन ट्वीट्स में ये वीडियो शामिल था उन्हें डिसेबल किया गया है।