
फ़ोटो: Jagran.com
लखनऊ: जातिसूचक टिप्पणी करने पर तहसीलदार निलंबित
यूपी के लखनऊ के मोहनलालगंज में पदस्थ तहसीलदार को जातिसूचक टिप्पणी करने के चलते निलंबित कर दिया गया है। दरअसल तहसीलदार निखिल शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें वो अधिकारियों पर जाति से जुड़ी अमर्यादित टिप्पणी भी कर रहे थे। साथ ही 75 जिलों में से 45 जिलों में जाति विशेष के अधिकारी होने की बात कही थी। वीडियो सामने आने के बाद जांच का जिम्मा आयुक्त प्रशासन लखनऊ मंडल को सौंपा गया जिसमें उन्होंने तहसीलदार को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया।