
फोटो: India.com
लंपी वायरस की अब राजस्थान में होगी जांच, तीन दिन में आएगी रिपोर्ट
गोवंश में फैलने वाली बीमारी लंपी वायरस की रिपोर्ट अब तीन दिन में आ सकेगी। दरअसल सैंपल की जांच के लिए राज्य की पहली आरटीपीसीआर मशीन जयपुर पहुंच गई है। इस मशीन को राज्य पशु निवारण केंद्र की लैब में स्थापित किया गया है। ये मशीन सिर्फ लंपी वायरस की ही नहीं बल्कि कई वायरस जनित रोगों की पहचान करने में सक्षम है। ये मशीन फ्लोरेक्सन बेस्ड डिटेक्शन सिस्टम पर आधारित तकनीक पर काम करती है।