
फोटो: NDTV
लोक अदालत की झांकी पहली बार होगी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा
गणतंत्र दिवस परेड 2022 में इस बार राजपथ पर राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की झांकी में "लोक अदालत" की झलक देखने को मिलेगी। इस झांकी का विषय "एक मुट्ठी आसमान: लोक अदालत" रखा गया है। ये पहला मौका है जब लोक अदालत की झांकी राजपथ की परेड मे हिस्सा लेगी। इस झांकी में आगे की तरफ हाथ बना है जो निडरता, गारंटी और सुरक्षा का प्रतीक है। इसके जरिए "न्याय सबके लिए" का उद्देश्य दर्शाया गया है।