
फ़ोटो: Indian express
लोकसभा में गरज़े अधीर रंजन चौधरी, लालकिले वाली हिंसा के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने फरवरी 8 के अपने संबोधन में जमकर हुंकार भरी है। किसान आंदोलन व लालकिले वाली हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए चौधरी ने कहा- "लालकिले वाले उपद्रव से किसान आंदोलन को तोड़ने की साजिश की गई थी और इस पूरे प्रकरण की संयुक्त संसदीय समिति से जांच करवाई जानी चाहिए।" वहीं, उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए लगी बैरिकेडिंग व कटीले तारों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।