
फोटो: Xiaomi
लॉन्च हुआ लैपटॉप और स्मार्टफोन दोनों को चार्ज करने वाला Mi HyperSonic Power Bank
Mi India ने सुपर फास्टचार्जिंग के लिए Mi HyperSonic Power Bank भारत में लॉन्च कर दिया है। इस पावर बैंक में 20,000mAh की बैट्री और 50W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इससे लैपटॉप और स्मार्टफोन दोनों को चार्ज किया जा सकेगा। इसमें तीन चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं, जिससे एक ही बार में कई प्रोडक्ट्स को चार्ज किया जा सकेगा। इसकी शुरुआती कीमत 3,499 रुपये है। इसे मॉडर्न ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।