
फोटोः YouTube
लॉन्च हुआ तमिल थ्रिलर फिल्म 'पिज्जा 3: द ममी' का ट्रेलर
तमिल थ्रिलर फिल्म 'पिज्जा 3: द ममी' का ट्रेलर अक्टूबर 16 को लॉन्च कर दिया गया है। इस ट्रेलर में फिल्म 'पिज्जा 3' की एक झलक को दिखाया गया है। इस फिल्म के कलाकार अश्विन काकुमानु, पवित्रा मारीमुथु और सी.वी. कुमार है जो लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्देशक मोहन गोविंद एवं निर्माता सी.वी. कुमार हैं। पिज्जा 3: द ममी फरवरी 2020 में ही बनना शुरू हो गई थी। अब यह फिल्म अब जल्द ही पर्दे पर दिखाई जाएगी।