
फोटो: HT Tech
लॉन्च हुए लावा के ईयरबड्स, कम कीमत के साथ सब्सक्रिप्शन फ्री
लावा ने भारत में TWS ईयरबड्स Probuds 21 लॉन्च किए है। ट्रू वायरलेस स्टीरियो के साथ यूजर्स को गाना प्लस का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। ईयरबड्स में 12mm डायनेमिक ड्राइवर्स है। इसमें सिंगल चार्ज पर नौ घंटे तक चलने वाली बैटरी है। इन ईयरफोन्स को यूजर्स 1499 रुपये की कीमत पर आसानी से खरीद सकते है। मगर कंपनी ने कुछ समय के लिए इसपर डिस्काउंट उपलब्ध कराते हुए इसे 1,299 रुपये में उपलब्ध कराया है।