
फोटो: Free Press Journal
लुंबिनी यात्रा पर पीएम मोदी, लुंबिनी बौद्ध विश्विद्यालय में अब होगी भारतीय प्रोफेसरों की नियुक्ति
पीएम नरेंद्र मोदी बुद्ध जयंकी के मौके पर मई 16 को लुंबिनी के दौरे पर हैं। इस दौरान वो भारत और नेपाल के साझा बौद्ध विरासत को मजबूत करने पर विचार करेंगे। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति हृदयरत्न वज्राचार्य ने जानकारी दी है कि दोनों देशों के बीच समझौता किया जाएगा जिसके तहत विवि में इंडिया चेयर की स्थापना होगी। इससे कई भारतीय प्रोफेसरों की नियुक्ति भी हो सकेगी।