
फोटो: Cricket Addictor
मैच के दौरान दर्शकों ने गाया एआर रहमान का सॉन्ग "मां तुझे सलाम"
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हुए दूसरे टी20 मैच के शुरू होने से पहले कटक के स्टेडियम में दर्शकों ने रोंगटे खड़े करने वाला पल क्रिएट किया। यहां दर्शक हाथों में फ्लैश लाइट ऑन कर एक साथ ए आर रहमान का गाना "मां तुझे सलाम" गाते दिखे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। बता दें कि भारत को दोनों ही टी20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।