
फोटोः BriflyNews
'मैन वर्सेज वाइल्ड' में बेयर ग्रिल्स के साथ दिखाई दे सकते है बिग-बी, गिर जंगल में होनी है शूटिंग
डिस्कवरी-चैनल पर प्रसारित होनें वाला लोकप्रिय शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स एक बार फिर भारत में शूट के लिए आनें वाले है और इस बार वे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई दे सकते है। इससे पहले बेयर तीन बार भारत आ चुके है जिसमें वे, प्रधानमंत्री मोदी, रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ शुट कर चुके है। इस बार बेयर का इरादा एशियाटिक शेरों से पहचाना जानें वाला गुजरात का गिर जंगल हो सकता है। जानकारी के अनुसार शूटिंग मार्च में शुरू हो सकती है।