
फोटो: Twitter
मां तारातारिणी के नए मंदिर का हुआ उद्घाटन, सीएम नवीन पटनायक हुए शामिल
मां तारातारिणी के नए मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह गंजम जिले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में हुआ है। इस दौरान मंदिर में नवीन पटनायक ने भी विधिवत पूजा अर्चना की। मंदिर कार्यक्रम में शामिल हुए नवीन ने कहा कि मंदिल में उत्कलिका कला, वास्तुकला और मूर्तिकला का शानदार मेल देखने को मिला है। भक्तों और पर्यटकों को अनोखी अनुभूति मिलेगी। ये मंदिर 17वीं शताब्दी का है, जिसके गर्भ गृह में जाने के लिए 999 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।