
फोटो: Lokmat News
मार्च 19 से पर्यटकों के लिए खुल जायेगा कश्मीर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
कश्मीर के डल झील और ज़बरवान पहाड़ियों के बीच बसा हुआ एशिया का सबसे बड़ा इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन अगले सप्ताह पर्यटकों के स्वागत के लिए खुल जायेगा। ट्यूलिप गार्डन के प्रभारी इनाम-उल-रहमान ने मीडिया को बताया, "बागवानी, इंजीनियरिंग, कवकनाशी उपचार, पोषक तत्वों का छिड़काव और मामूली मरम्मत जैसी तैयारी की जा रही है, जो हम ट्यूलिप शो से पहले करते हैं।" देश में एक प्रसिद्ध मील का पत्थर बन चुका यह उद्यान 19 मार्च से जनता के लिए खुल जाएगा।