
फोटो: Jagran News
मास्को से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों को उतारा गया
अक्टूबर 13 की देर रात मास्को से दिल्ली आ रहे एक विमान के लिए बम की धमकी का कॉल आया। शहर में तड़के करीब 3.20 बजे फ्लाइट के उतरते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को उतार दिया गया। मास्को से आने वाली उड़ान संख्या एसयू 232 के लिए बम की धमकी का कॉल आया था और इसमें 386 यात्री और 16 चालक दल सवार थे।