
फोटो: Times Of India
माताओं के सम्मान में हर साल मनाया जाता है मदर्स डे
विश्व में प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे हफ्ते के रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मई 09 को मदर्स डे मनाया जायेगा। इस दिन लोग अपनी माताओं को प्यार और सम्मान देते हैं। कई लोग अपनी माताओं को गिफ्ट्स देकर भी मदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। विश्व में सबसे पहले मदर्स डे 1905 में एक महिला एना जार्विस की मां एन रीव्स जार्विस के निधन पर अमेरिका में मनाया गया था।