
फोटो: Telegraph India
मछुआरों को मिली तेलिया भोला मछ्ली की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
पश्चिम बंगाल के पांच मछुआरों ने तेलिया भोला नाम की एक विशालकाय मछली पकड़ी है। इसकी लंबाई करीब 7 फीट और वजन 78.4 किलोग्राम है। जब इस मछ्ली को कैनिंग बाजार में नीलामी के लिए ले जाया गया तो इसे कोलकाता की एक मछली ट्रेडिंग कंपनी केएमपी ने 36,53,605 रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा। इसकी कीमत को लेकर मछुआरों ने बताया कि मछली के पेट में कुछ मूल्यवान संसाधन होते हैं, जो कई सारी दवाएं बनाने के काम मे आता है।