
फोटो: The New Indian Express
मद्रास हाईकोर्ट में पहली बार WhatsApp पर हुई मामले की सुनवाई
मद्रास हाईकोर्ट के जज ने शहर में न होने और रविवार को पड़ी छुट्टी के कारण मई 15 को पहली बार व्हाट्सऐप के जरिए एक मामले की सुनवाई की। मामले में याचिकाकर्ता ने मई 16 को रथयात्रा निकालने की मांग करते हुए दैवीय प्रकोप का सामना करने की बात कही थी। इसके मद्देनजर वीडियो कॉल के जरिए जस्टिस स्वामीनाथन नागरकोइल ने सुनवाई की। रथयात्रा निकालने के लिए आदेश दिए गए की नियमों व शर्तों का पालन करते हुए आयोजन हो।