
फ़ोटो: The Print
मध्य मार्च के बाद आम जनता के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री,
देश की आम जनता के लिए किए जाने वाले कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अहम जानकारी दी है। टीकों का पर्याप्त स्टॉक होने की बात पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सटीक तारीख बता पाना मुश्किल है, लेकिन मार्च के मध्य के बाद देश की आम जनता के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया जायेगा। उन्होंने जानकारी दी कि इस चरण में सबसे पहले 50 साल से अधिक आयु वाले लोग शामिल होंगे क्योंकि उनमें कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा रहता है।