
फोटो: Redwood Hikes
मध्य प्रदेश में हीरा खनन के लिए 2 लाख पेड़ काटने के निर्णय का हो रहा है विरोध
छतरपुर जिले के बक्सवाहा क्षेत्र में बीस साल पहले हुए सर्वेक्षण के बाद 3.4 करोड़ कैरट हीरे मिलने का अनुमान लगाया गया था। वन विभाग के मुताबिक इस क्षेत्र में 40 हजार सागौन के पेड़ों को मिलाकर कुल 2 लाख 15 हजार पेड़ हैं, जिनको हीरा खनन के लिए काटा जाना है। पेड़ काटने के खिलाफ यहाँ के युवा लगातार सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि ये पेड़ कटे तो यहाँ भी चिपको आंदोलन शुरू होगा।