
फ़ोटो: Hindustan times
मध्यप्रदेश निकाय चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण को दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के तहत चुनाव होने के लिए पेश की गई पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। वहीं, इस फैसले के बाद कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को चुनाव की अधिसूचना जल्द ही जारी करने का निर्देश भी दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सिफारिश के आधार पर पंचायत चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करे।