
फ़ोटो: Hindustan times
मध्यप्रदेश: राज्यसभा के लिए तीनों ही सीट पर निर्विरोध चुने गए उम्मीदवार
मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली हुई तीनों ही सीट पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए है जिसमें से एक सीट कांग्रेस और दो सीट भाजपा के खाते हुए आई है। नए उम्मीदवार उतारते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीक को प्रत्याशी बनाया। वहीं कांग्रेस ने विवेक तन्खा को एक बार फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया था। दरअसल इन तीनों के खिलाफ किसी और ने आवेदन दाखिल नहीं किया था, इसलिए तीनों निर्विरोध निर्वाचित हुए।