
फोटो: Red Bull
मेक्सिको में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके
मेक्सिको में सितंबर आठ की सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सीस्मोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक यह भूकंप 7.1 की तीव्रता से आया था। भूकंप का केंद्र ग्युरेरो राज्य के अकापुल्को के समुद्र तट रिज़ॉर्ट से 14 किलोमीटर दूर था। भूकंप में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप से पहले हिडाल्गो राज्य के तुला शहर में आई बाढ़ से 17 मरीजों की मौत हो गई।