
फ़ोटो: News18hindi
मेरठ के इंजीनियर का कमाल, अब ऑटोमैटिक बंद चालू होगी स्ट्रीट लाइट
मेरठ के इंजीनियर महेश पाल ने नया आविष्कार कर एक दावा किया है कि उनके बनाए उपकरण से अब शहर की स्ट्रीट लाइट को एक जगह बैठकर ऑटोमैटिक रूप से बंद चालू करने का काम संचालित किया जा सकेगा। पाल ने जानकारी दी है कि उन्होंने इस उपकरण का अविष्कार कोरोना काल के ढाई साल में किया है। इससे न केवल बिजली की खपत कम होगी, बल्कि सरकार को सालाना करोड़ों रुपये की बचत भी होगी।