
फोटोः RailNews Media India Ltd
'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने कहा, केरल में लव जिहाद की समस्या गंभीर
भाजपा में शामिल होने से पहले ई श्रीधरन, जिन्हे भारत के मेट्रो मैन के नाम से जाना जाता है, ने फरवरी 19 को कहा कि वे 'लव जिहाद' की अवधारणा का विरोध करते है। श्रीधरन ने बताया कि उन्होंने कैसे केरल में हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई लड़कियों को छल से शादी करनें के लिए फंसाया जाता है। केरल सरकार पर वार करते हुए श्रीधरन ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को 'तानाशाह' बताया और कहा कि मुख्यमंत्री कभी लोगों से बात नहीं करते तथा सरकार भ्रस्टाचार में डूबी हुई है।