
फोटो: India TV News
'महाभारत' में नंद का किरदार निभाने वाले अभिनेता रसिक दवे का निधन
'महाभारत' में नंद का किरदार निभाने वाले अभिनेता रसिक दवे का जुलाई 29 को मुंबई में 65 साल की उम्र में निधन हो गया। रसिक का निधन किडनी फेलियर के कारण हुआ। रसिक दवे पिछले दो सालों से डायलिसिस पर थे। दवे का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। बता दें कि रसिक ने बहुत सारे गुजराती टीवी शोज, फिल्में और ड्रामा में अभिनय किया है। फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने ट्वीट द्वारा अभिनेता रसिक दवे को श्रद्धांजलि अर्पित की।