
फोटो: Times Of India
महामारी से बचने के लिए कोयंबटूर में बनाया गया कोरोना देवी का मंदिर
कोयंबटूर जिले के कामचीपुरम में कोरोना देवी के नाम से एक मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर में एक 1.5 फीट ऊंची काले पत्थर की मूर्ति लगाई गई है। यह मंदिर कामचीपुरम आदिनम के परिसर में बनाई गई है, जिसके एक अधिकारी के अनुसार ये देवी इस बीमारी से सबको बचाएंगी। बता दें, 100 साल पहले भी प्लेग के दौरान कोयंबटूर में प्लेग मरिअम्मन के नाम से मंदिर बनाया गया था।