
फोटो: The Financial Express
महाराष्ट्र और कर्नाटक में वैक्सीन की कमी के चलते 18-44 आयुवर्ग के टीकाकरण पर लगाई रोक
महाराष्ट्र और कर्नाटक में 18-44 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण को रोक दिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर गठित टास्क फोर्स टीम के सदस्यों से कहा कि 'वैक्सीन की कमी होने की वजह से 18-44 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण को रोकना पड़ा है'। वहीं कर्नाटक सरकार ने कहा है कि 'इस आयुवर्ग में आने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित प्राथमिक समूह के सदस्यों को टीकाकरण की अगली तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी'।