
फोटो: Times Now
महाराष्ट्र के आतंक-रोधी दस्ते ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी परवेज जुबैर मेमन को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र के आतंक-रोधी दस्ते ने आतंकी फंडिंग मामले में भगोड़े कुख्यात अपराधी दाउद इब्राहिम के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि एटीएस की कालाचौकी इकाई के अधिकारियों ने बुधवार को परवेज जुबैर मेमन को उसके वर्सोवा इलाके स्थित घर से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अनीस के साथ ही मेमन भी ‘‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’’ में संलिप्त था। परवेज़ को कोर्ट ने 10 अगस्त का ATS की कस्टडी में भेज दिया है।