
फोटो: DNA India
महाराष्ट्र में जून 1 से शुरू हो सकती है अनलॉक प्रक्रिया
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक राज्य सरकार मई के आखिरी हफ्ते में वर्तमान कोरोना स्थिति की समीक्षा करेगी, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से कम होने पर पाबंदियों में ढील दी जा सकती है। इस वक्त महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी दर 12 फीसदी है। उन्होंने कहा कि हम तीसरी लहर को लेकर भी सावधानी बरत रहे हैं।