
फोटो: Tv9 Bharatvarsh
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुरू की ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील’ पहल
महिन्द्रा एन्ड महिन्द्रा ने देश में ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील’ नाम की एक पहल की है। महिन्द्रा समूह की ‘महिन्द्रा लॉजिस्टिक’ इकाई इस पहल को चलाएगी। महिन्द्रा समूह के प्रमुख आनन्द महिन्द्रा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "यहां समस्या ऑक्सीजन का कम उत्पादन नहीं बल्कि अस्पताल और घरों तक उसका ट्रांसपोर्टेशन है। हमारी पहल इसी अंतर को खत्म करने की कोशिश है"।