
फोटोः Janta Se Rishta
महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचे तालिबान नेता अनस हक्कानी, सोमनाथ मंदिर का किया जिक्र
अफगानिस्तान के तालिबान नेता अनस हक्कानी ने अक्टूबर 5 को महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचकर गजनवी की तारीफ की। इसके साथ ही उसने गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर के तोड़े जाने का भी जिक्र किया है। इस बात की जानकारी खुद अनस हक्कानी ने ट्वीट के जरिए दी और बताया कि हमने 10वीं सदी के मुस्लिम योद्धा और मुजाहिद महमूद गजनवी की दरगाह का आज दौरा किया। हक्कानी ने कहा कि गजनवी ने ही मुस्लिम शासन की स्थापना की थी।