
फ़ोटो: Zeenews.in
महुआ मोइत्रा को पड़ी ममता बनर्जी की डांट, कहा - अपनी सांसदी संभाले, संगठन में दखल ना दें
देश में चल रहे विभिन्न मामलों पर टीएमसी का पक्ष रखने वाली सांसद महुआ मोइत्रा को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सख्त अंदाज में नसीहत दी है। ममता ने टीएमसी सांसद से साफ कहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र पर ध्यान दें और संगठन के कामकाज में दखल न दें। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के करीमपुर विधायक ने ममता से महुआ मोइत्रा के क्षेत्रीय मामलों पर दखलंदाजी को लेकर शिकायत की थी,जिसके बाद ममता ने कड़ा रुख अपनाया है।