
फोटो: Justdial
Mahindra कंपनी ने लॉन्च किया स्कॉर्पियो का सबसे सस्ता और नया वैरिएंट
वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत में अपना एक नया और सबसे सस्ता वैरिएंट S3+ लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.67 लाख रुपए तय की गई है। इस स्कार्पियो वैरिएंट को अलग सीटिंग ऑप्शन 7, 8 और 9 सीटर में खरीद सकेंगे। स्कॉर्पियो S3+ के बेस वैरिएंट में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, ब्लैक ग्रिल, साइड क्लैडिंग, पावर आउटलेट् एवं 17 इंच स्टील व्हील के साथ पेश किया गया है।