
फोटो: India Tv
मई 20 को लॉन्च होगा Infinix का बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 10s
स्मार्टफोन मेकर Infinix अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 10s लॉन्च करने जा रहा है। इस बजट स्मार्टफोन में दमदार MediaTek Helio G85 प्रोसेसर 6 GB रैम के साथ दिया गया है। मई 20 को लॉन्च होने वाले Hot 10s में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले, 128 GB स्टोरेज और 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिप्प्ल रियर कैमरा सेटअप भी है। यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हो सकता है।