
फोटो: Zee Business
मई 2021 तक राष्ट्रीय स्तर पर लांच होगी 'आयुष्मान सीएपीएफ' योजना
देशभर में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 'आयुष्मान सीएपीएफ' योजना शुरू करने की समय सीमा को अंतिम रूप देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर मई तक लांच किया जाएगा। इसमें सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अधिकारियों और सेवारत कर्मियों और उनके आश्रितों को परिवारों के साथ योजना के तहत कवर किया जायेगा। इसके साथ ही जवानों और उनके परिवारों के लिए पूरी तरह से कैशलेस और असीम सुविधाएं भी होगी। इससे पहले इस योजना को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जनवरी 23 को असम में लांच किया गया था।