
मिड सेमेस्टर सहित सभी सेमेस्टर एग्जाम को ऑफलाइन आयोजित करेगी KSLU
कर्नाटक राज्य लॉ यूनिवर्सिटी (KSLU ) ने 13 अगस्त को KSLU से लगभग 106 एफिलेटेड सभी लॉ कॉलेज में एक दस्तावेज प्रसारित करते हुए जानकारी दी कि 21 सिंतम्बर से शुरू होनेवाले मिड-सेम सहित सेमेस्टर परीक्षाए को ऑफलाइन आयोजित किया जायेगा । दस्तावेज में छात्रों को 24 अगस्त तक एग्जाम फीस जमा करने की समय सीमा प्रदान की गयी है, इस निर्देश के बाद छात्रों के क्लास ग्रुप में दहशत पैदा कर दी ,छात्रों को डर है इस महामारी के दौर में पीजी और हॉस्टल अनुपलब्धता और यात्रा के दौरान संक्रमण के ज्यादा जोखिम के बीच ऑफलाइन एग्जाम कैसे आयोजित किया जा सकता है।
जब ब्रिफ्ली टीम ने छात्रों से उनके बयान दर्ज करने के लिया संपर्क किया तो छात्रों ने अपनी राय व्यक्त नहीं करना चाहते थे क्योकि उन्हें डर है की यूनिवर्सिटी उनके खिलाफ कार्यवाई न कर दे।